मेरठ, अक्टूबर 5 -- मवाना। मवाना तहसील समाधान दिवस पर डीएम डा. वीके सिंह से मवाना रजिस्ट्री कार्यालय में बाहरी लोगों के बोलबाला व अवैध रूप से धन मांगने की लिखित शिकायत की। डीएम ने तत्काल दो सदस्यीय टीम एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी व नायब तहसीलदार अंकित कुमार को जांच के लिए भेजा। जिससे रजिस्ट्री कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने शिकायतकर्ता के सामने जांच की और जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कही। नगर के मोहल्ला हीरालाल निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह ने तहसील समाधान दिवस पर डीएम से लिखित शिकायत की। बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में निबंधन कार्य बाहरी लोगों से कराया जा रहा है। बाहरी लोगों का इस कदर हस्तक्षेप है कि बैनामे के बाद उनको मुंहमांगे रुपये नहीं मिलते तो वे अगले दिन प्लाट व मकान की जांच करने पहुंच जाते है। प्लाट और मकान स्वामी को बै...