बिजनौर, अक्टूबर 4 -- संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम जसजीत कौर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण कराया। इस दौरान डीएम ने मिशन शक्ति के फेस 5.1 के अंतर्गत विरासत दर्ज करने वाली दो महिलाओं को नि:शुल्क खतौनी वितरित की। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों का मौके पर पहुंचकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम जसजीत कौर ने तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के तहत तहसील क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं को सुना। तहसील दिवस में पहुंचे 153 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से सात शिकायतों का डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में मौके पर ही निराकरण कराया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा 73 शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस की 34 रहीं। डीएम ने लंबित...