बागपत, अक्टूबर 4 -- बागपत तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज कुमार राय ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बागपत तहसील में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी, डीएम और एसपी के सामने 50 फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं, खेकड़ा तहसील में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने शिकायतें सुनी। उनके समक्ष 10 फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बड़ौत तहसील में एडीएम पंकज वर्मा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उनके समक्ष 41 फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें से चार शिकायतों का निस्तारण ...