शामली, अगस्त 25 -- शासन के निर्देशानुसार थाना भवन थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने की।समाधान दिवस पर जमीन संबंधी कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित हल्का लेखपाल को पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर निस्तारण करने के आदेश दिए गए।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शासन की मंशा है कि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत अपराध निरीक्षक राहुल सिसोदिया लेखपाल जितेंद्र भूपेंद्र अंकुर वासु कटारिया सहित हल्का इंचार्ज व राजस...