औरैया, दिसम्बर 27 -- कोतवाली अजीतमल परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी निखिल राजपूत ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस दौरान कोतवाल ललितेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों से समयबद्ध और निष्पक्ष जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान कुल तीन शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। हालांकि मौके पर किसी भी प्रकरण का त्वरित निस्तारण नहीं हो सका, लेकिन उप जिलाधिकारी ने सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राप्त शिकायतों में ग्राम पूठा निवासी मोहब्बत सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि न्यायालय के आदेश के बाद भी कराई गई कुराबंदी के बावजू...