बलिया, जनवरी 10 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के थानों और कोतवालियों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पहुंचे करीब 94 प्रार्थना पत्रों में से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। निस्तारित सभी मामले पुलिस से जुड़े हुए थे, जबकि अन्य मामलों के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिये गये। शहर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर करीब एक दर्जन मामले पहुंचे जिसमें से पुलिस से जुड़े आधा दर्जन मामलों का निस्तारण कर दिया गया। भीमपुरा, हिसं के अनुसार समाधान पर आये करीब सात मामलों से एक भी निपटारा नहीं हो सका। एसओ अखिलेश चंद पांडेय ने बताया कि सभी मामले राजस्व से जुड़े हुए थे। इस मौके पर कानूनगो मनोज कुमार सिंह , क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रभूषण चौहान, विवेक चौहान, अनिल यादव, विनोद यादव आदि थे। रेवती, हिसं के अनुसार थाना ...