कन्नौज, जनवरी 10 -- तालग्राम, संवाददाता। शनिवार को थाना तालग्राम में आयोजित समाधान दिवस के दौरान मात्र दो शिकायतें सामने आईं। पहली शिकायत गांव अलमापुर गहलोत निवासी देवपाल ने दर्ज कराई, जो अवैध कब्जे से संबंधित थी। वही दूसरी शिकायत गांव सिलुआपुर से प्राप्त हुई। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे सीओ अभिषेक प्रताप सिंह अजेय ने दोनों शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरण सौंपते हुए निर्देश दिए कि मामलों की मौके पर जांच कर निष्पक्ष और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सीओ ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि नियमानुसार कार्रवाई कर समयबद्ध न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी...