बलिया, जनवरी 24 -- बलिया। जिले के थानों और कोतवालियों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया। इसमें पहुंचे करीब 79 प्रार्थना पत्रों में 22 का मौके पर ही निपटारा कर दिया। शेष शिकायतों की जांच के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को गठन कर जांच के निर्देश दिये गये। एसडीएम बैरिया ने बैरिया थाने पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर कुछ समस्याओं को निस्तारित कराया। अन्य थानों पर थाना प्रभारियों के द्वारा लोगों की शिकायतों का निपटारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...