आगरा, नवम्बर 15 -- डीएम प्रणय सिंह की सहजता व सरल स्वभाव को देखकर शनिवार को शिकायतकर्ता बेहद प्रसन्न नजर आए। डीएम ने दिव्यांग शिकायतकर्ताओं को आते देख तहसील परिसर की सीढ़ियों पर बैठकर वहीं उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम सम्पूर्ण समाधान दिवस कासगंज में जैसे ही पहुंचे दिव्यांगजन सीढ़ियों पर मिले। दिव्यांगजनों ने राशन कार्ड की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। दिव्यांगजनों को बैठने में समस्या हो रही थी, डीएम उनके साथ ही सीढ़ियों पर बैठ गये। उन्होंने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को बुलाकर 30 मिनट के अंदर राशन कार्ड बनवाकर दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण कराया। वृद्धजनों ने खुश होकर आर्शीवाद भी दिया। कहा कि सभी अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिस...