मेरठ, सितम्बर 14 -- समाधान दिवस पर एडीजी जोन भानु भास्कर और एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थानों का औचक निरीक्षण किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए हेड मोहर्रिर हंसराज को पुरस्कार से सम्मानित किया। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर एडीजी भानु भास्कर ने कंकरखेड़ा थाने का निरीक्षण कर रजिस्टर मेस और बैरक हवालात देखी। थाने में आए फरियादियों की शिकायतें भी सुनीं। एसएसपी विपिन ताडा ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी के साथ परतापुर थाने का निरीक्षण किया। थाना कार्यालय में अभिलेखों और रजिस्टर को चेक किया। थाने की मेस, बैरक, मालखाने, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। एसएसपी ने थाने के हेड मोहर्रिर हंसराज के काम से खुश होकर उन्हें एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। परतापुर थाने ...