शामली, जनवरी 10 -- बाबरी। माह के दूसरे व चौथे शनिवार को थानो पर राजस्व विभाग द्वारा समाधान दिवस का आयोजन किया जाता हैं। थाना बाबरी पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे से एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण संबंधित अधिकारियो द्वारा थाना परिसर में किया गया हैं। शनिवार को अनिल पुत्र मोहर सिंह निवासी बनतीखेड़ा द्वारा कपिल पुत्र महावीर के खिलाफ समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि वह अपनी 7 बीघा जमीन को समतल कराना चाहता हैं लेकिन आरोपी द्वारा मेरे खेत को समतल करने से खेत पर पहुंचकर कहासुनी करते हुए कार्य को रोक दिया गया हैं। वादी द्वारा थाना बाबरी समाधान दिवस अवसर पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही क़ी मांग कि गई। तभी आरोपी कपिल पुत्र महावीर द्वारा भी थाना बाबरी पर आयोजित समाधान ...