मेरठ, जनवरी 11 -- मवाना। थाने में शनिवार को समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं अधिकारियों द्वारा सुनी गईं। इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना रहा। तहसीलदार नितेश सैनी एवं थाना प्रभारी पूनम जादौन ने शिकायतें सुनी। इस दौरान पहुंचे फरियादियों ने भूमि विवाद, पारिवारिक समस्याओं सहित अन्य मामलों को अधिकारियों के समक्ष रखा और त्वरित कार्रवाई की मांग की। कुल दो लिखित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। वहीं कई मौखिक शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया। अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...