गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके समाज से होती है। यदि व्यक्ति बेहतर काम करता है तो उसकी और समाज दोनों की प्रतिष्ठा बढ़ती है। रविवार को अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ की ओर से स्वाभिमान बैठक का आयोजन किया गया। नवयुग मार्केट स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बैठक के दौरान सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि हर व्यक्ति अपने सामाजिक संगठन से जुड़ा हुआ है। उसकी पहचान भी समाज से ही है। बेहतर काम करने वाला व्यक्ति अपने और अपने परिवार के साथ-साथ समाज का भी मान बढ़ाता है। कार्यक्रम के दौरान समाज के सम्मानित लोगों द्वारा सांसद अतुल गर्ग को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर वैश्य समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...