मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- कुमारखंड,निज संवाददाता । प्रखंड अंतर्गत रहटा पंचायत स्थित वार्ड 3 भवानीपुर में सार्वजनिक पुस्तकालय बनाने को लेकर ग्रामीणों ने निर्णय लिया। इसके लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता राजेश कुमार व पवन कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय में साहित्यिक, आध्यात्मिक व ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी संग्रहित किया जाएगा। जिसका लाभ यहां आने वाले लोग भी उठा सकते हैं। युवा सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू यादव की पहल पर मुखिया रमेश कुमार रमण, सरपंच प्रदीप कुमार उर्फ प्रवीण यादव, समिति सदस्य गुलाबचंद मल्लाह, पैक्स अध्यक्ष अमलेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर निर्णय लिया। छात्र नेता ने बताया कि सार्वजनिक पुस्तकालय बनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में संवाद और पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। खासकर जब सोशल मीडि...