बदायूं, अगस्त 25 -- गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर चल रहे श्रद्धा कौशल संवर्धन शिविर रविवार को आध्यात्मिक उल्लास और भावनात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। समापन पर आत्मीय परिजनों ने गुरु दीक्षा ली, वहीं समाज में व्याप्त बुराइयों का त्याग कर अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प लिया। पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में लोककल्याणार्थ विशेष आहुतियां समर्पित कीं। शिविर के अंतिम सत्र में युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करते हुए विदाई दी गई। परिव्राजक सचिन देव ने मां गायत्री, युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा का पूजन कराकर गुरु दीक्षा प्रदान की। प्रातःकालीन सत्र में रामचंद्र प्रजापति ने योगासन, प्राणायाम और विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया। स्वस्थ शरीर,...