पाकुड़, अगस्त 21 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो ने हिरणपुर प्रखंड सभागार कक्ष में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अकेले नहीं है आप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव रूपा बंदना किरो, बीडीओ टुडू दिलीप, बीपीओ ट्विंकल चौधरी व बुजुर्ग महिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस हर साल 21 अगस्त को दुनिया भर में मनाया जाता है, ताकि समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सम्मानित और पहचाना जा सके। उनके सामने आने वाली चुनौतियों जैसे कि स्वास्थ्य सेवा, बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार को उजागर किया जा सके। ...