मेरठ, अक्टूबर 29 -- भैंसाली मैदान में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक संत चिन्मयानंद बापू ने कथा को गंगा की तरह बताया। भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि समाज को बचाने की जिम्मेदारी कथाओं की है इसलिए कथाएं और ज्यादा होनी चाहिए। इससे समाज संस्कारवान बनेगा। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक संत चिन्मयानंद बापू ने भागवत कथा का महत्व बताया। कहा कि कथा की गंगा पूरे विश्व को पावन कर रही है। उन्होंने कहा कि देवता को भी जो कथा दुर्लभ है वो कथा हमें प्राप्त हो रही है। जो चीज हमें सुलभता से मिल जाती है उसकी कद्र नहीं होती। जितनी फिल्में आ रही हैं, सीरियल आ रहे हैं उसके मुकाबले कथा बहुत कम हो रही है। कथा और ज्यादा होनी चाहिए, जिससे समाज और संस्कार बने। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ कौवे के समान...