पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत/बरखेड़ा। हिटी स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को आशा एवं आशा संगिनी सम्मलेन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने 266 आशा और छह आशा संगिनियों को सम्मानित करते हुए उपहार स्वरूप प्रेशर कुकर वितरित किए। सम्मलेन में मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद ने कहा कि आप सबकी सेवाएं समाज को मजबूत बनाती है। आपकों सम्मानित कर खुशी हो रही है। राज्यमंत्री ने बरखेड़ा और शहर के बारात घर में दो अलग अलग कार्यक्रमों में मौजूद सभी आशा और सांगिनियों की समाज के प्रति की जा रही सेवाओं और भाव को सराहा। कार्यक्रम में 148 आशा मरौरी ब्लॉक और 118 आशा व छह संगिनी बरखेड़ा ब्लॉक की शामिल हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सबकी बदौतल ही घर घर स्वास्थ्य विभाग पहुंचता है। प्रेशर कुकर छोटी सी भेंट है बाकी मानदेय में बढोत्तरी के भी...