जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर की ओर से विजया मिलन समारोह का आयोजन केबुल वेलफेयर एसोसिएशन हॉल केबुल टाउन में रविवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो. मदन मोहन सिंह ने कहा कि समाज जितना मजबूत होगा, राष्ट्रीय स्तर पर उतना ही हमारा विकास होगा। ईश्वर की अराधना करते रहने से आत्मबल मजबूत होती हैं। उनके सभी शिक्षण संस्थानों में गरीबों को मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं। समाज के लोगों की सेवा के लिए वे सदैव तैयार हैं। मंच के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य को अपना योगदान समाज के उत्थान के लिए स्वेच्छा से करना चाहिए। मंचासीन अतिथियों में महासचिव अनिल ठाकुर, सरायकेला खरसावां के अध...