बेगुसराय, सितम्बर 9 -- गढ़हरा(बरौनी। बीहट नगर परिषद अंतर्गत गढ़हरा वार्ड 17 स्थित जिला कार्यालय में जदयू श्रम व तकनीकी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने मंगलवार को बैठक में कहा कि समाज को समृद्ध बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान सराहनीय है। कहा कि जिस घर में नारी की पूजा होती है वहां देवता का वास होता है। नारी को सबल, आत्म निर्भर, स्वावलम्बी बनाने के लिए उन्हें आर्थिक संबल देने की बेहतर पहल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...