मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- रामपुर तिराहे के पास स्थित फार्म हाउस में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के द्वारा सम्मान समारोह एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें क्षत्रीय समाज के जन प्रतिनिधियों को पगडी व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने समाज की एकता व युवाओं को शिक्षित करने की बात करते हुए कहा कि बेटा व बेटी में फर्क न समझे दोनों को पढा लिखाकर अधिक से अधिक आईपीएस व आईएएस बनाए। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि देश की तरक्की के लिए समाज को संगठित व एकत्रित होना अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि बंग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या की जा रही है, जिसकी जितनी निंदा की जा जाए उतना ही कम है। विज प्रताप सिंह को मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्ष व रणवि...