मुरादाबाद, जनवरी 14 -- हरिश्चंद्र वंशीय सभा की ओर से अमरोहा गेट स्थित मंदिर साहू प्रसादी लाल रस्तोगी में महाराजा हरिश्चंद्र जयंती का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने समाज को संगठित करने की आवश्यकता पर बल दिया। मांग की गई कि मुरादाबाद स्मार्ट सिटी योजना के तहत महानगर के किसी चौराहे पर महाराजा हरिश्चंद्र की मूर्ति स्थापित की जाए तथा उसका नाम महाराजा हरिश्चंद्र चौक रखा जाए। इस तरह का प्रस्ताव नगर निगम प्रशासन को देने को निर्णय लिया गया। सभा के प्रचार एवं सांस्कृतिक मंत्री डॉ. मनोज रस्तोगी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय हरिश्चंद्र वंशीय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी ने सशक्त समाज निर्माण के लिए स्वजातीय बंधुओं का एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इससे पूर्व यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान मंदिर प्...