औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मशाला में रविवार संध्या डोम समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के विकास, एकता और उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया उपेंद्र कुमार ने की जबकि संचालन गौतम कुमार ने किया। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और इसके लिए सामूहिक प्रयास करने का निर्णय लिया ताकि भावी पीढ़ी समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके। इस दौरान समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें पैतृक धन और अचल संपत्ति के बंटवारे से जुड़े मामलों का आपसी सहमति से समाधान किया गया। बैठक में राजाराम राम, उमेश राम, शंकर राम, छोटू राम, विजय राम, ललन राम, संजय अंबेडकर, संतोष राम, रामप्रवेश राम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...