मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, वसं। राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के व्यापार आयोग में कलवार समाज को प्रतिनिधित्व देने की बात कहने वाले बयान पर नाराजगी जताई है। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा से समाज को तोड़नेवाली राजनीति करती रही है। दिलीप जायसवाल का ताजा बयान उसी कड़ी का अगला कदम है। व्यापार आयोग के गठन का स्वागत करते हुए प्रसाद ने कहा कि विकास के काम में भी भाजपा जातियों को आपस में बांट रही है। वैश्य समाज में क्या केवल कलवार समाज के ही लोग आते हैं कि उनको ही बननेवाले आयोग में शामिल किया जाएगा। ऐसे में बाकी वैश्य समाज आखिरकार कहां जाएगा और क्या करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...