सिमडेगा, अक्टूबर 3 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। गांधी जयंती के अवसर पर हॉकी टूर्नामेंट का फाईनल मैच गुरुवार को खेला गया। प्रतियोगिता में एनके ब्रदर्स कोबांग की टीम ने डोभापनी को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थी। विधायक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सिमडेगा की पहचान हॉकी है। सिमडेगा की हमारी यह धरती देश को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देती आई है। खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और युवाओं को सही दिशा देने का साधन है। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पौल तोपनो, प्रमुख रजत लकड़ा, अजीत लकड़ा, एजाज अहमद, अख्तर खान, लुसियन मिंज, पंचायत प्रतिनिधि प्रतिमा कुजूर, शोभेन तिग्गा, सुचिता तिर्की, सजदा खातून, संगीता लकड़ा, अमला देवी, मंटू सिंह, मुखिया दामोदर बिनझिया, इम्ति...