बक्सर, जनवरी 23 -- बोले सुधाकर नगर में स्थापित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का शुक्रवार को हुआ शुभारंभ जिले के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में जुटे हुए थे दिव्यांगजन फोटो संख्या 21 कैप्शन - शुक्रवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन समारोह में भाग लेते सांसद सुधाकर सिंह, रामजी सिंह व अन्य। बक्सर, निज प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शहर में नवनिर्मित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने फीता काट व शिलापट्ट का पर्दा हटाकर किया। इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में दिव्यांगजन जुटे हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर व संचालन युवा नेता आकाश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान आयोजनकर्...