बोकारो, दिसम्बर 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन व डालमिया भारत फाउंडेशन के संयुक्त पहल पर सीएसआर के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 10 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री संचालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। साथ ही 55 टीवी मरीजों को पोषण किट दिया गया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि डालमिया भारत फाउंडेशन ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जो कदम बढ़ाया है, वह प्रेरणादायी है। अन्य कंपनियों व संस्थाओं को भी ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए। कई बार दिव्यांगजन अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचते हैं और समाज के सहयोग से ही ऐसे कार्य संभव हो पाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि समाज के सबसे कमजोर कड़ी तक सहारा पहुंचाना ही प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्व...