छपरा, दिसम्बर 22 -- अमनौर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि समाजसेवी और अधीक्षण अभियंता रहे स्व. हरिमाधव सिंह के जीवन और उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. सिंह अत्यंत सादगीपूर्ण और सामाजिक जीवन जीने वाले व्यक्ति थे और समाज के विकास के प्रति उनकी सोच हमेशा सकारात्मक रही। उन्होंने हर वर्ग के विकास की कल्पना की और सहयोग के लिए हमेशा आगे रहे। उनके बताये पथ पर चलना आज की जरूरत है। विधानसभाध्यक्ष प्रखंड के बलहां गांव में जदयू नेता प्रियरंजन सिंह सुमित के पिता स्व. हरिमाधव सिंह और माता स्व. विमला सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। जदयू नेता के आवासीय परिसर में स्थापित माता-पिता की प्रतिमा पर सभी अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में पहुंचे ...