गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड की ओर से जुबिली चौक स्थित सैनिक महिला प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में महिला वार्डेन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने कहा कि समाज में सुरक्षा की भावना जगाना व उन्हें आपदाओं के प्रति जागरूक करना ही नागरिक सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आपदाओं में आमजन के मध्य जाकर निःस्वार्थ सेवाओं के द्वारा वार्डेन समाज के प्रहरी का कार्य करते हैं। संचालन डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुनौव्वर सुल्ताना ने एवं आभार ज्ञापन डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तजा आलम ने किया। इस अवसर पर संजना कुमारी, समृद्धि गोयल, प्रीति राज शर्मा, दिव्या मौर्या, गुलजार फातमा, जैनब फातमा, आकृति को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...