बरेली, मई 27 -- भाजपा ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी अभियान के तहत सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की दृष्टि व्यापक थी। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान को नई परंपराओं का सूत्रपात किया। अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी पर हुरहुरी में भाजपा ने विधान सभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि शाहजहांपुर के जिला संयोजक अरुण गुप्ता ने कहा कि भाजपा अहिल्याबाई से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान को काम करें। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई ने राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और भावात्मक एकीकरण को अविस्मरणीय प्रयास किए। मंडल प्रभारी अजयवीर सिंह की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण, गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल फौजी, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, गीता ...