बिजनौर, सितम्बर 15 -- नगर पालिका परिषद के पुस्तकालय में प्रजापति समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का नाम "महाराजा दक्ष प्रजापति सेवा समिति बिजनौर" रखा गया। बैठक में समाज की मजबूती और उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इनमें संगठन का विस्तार, समाज के योग्य व्यक्तियों को दायित्व देना, गरीब बच्चों की शिक्षा दिलाने के प्रयास, दहेज प्रथा को उपहार स्वरूप बदलने की पहल, समाज में तलाक की प्रवृत्ति पर अंकुश, गरीब परिवार की बेटियों की शादी में सहयोग और उनके सम्मान की व्यवस्था जैसे विषय प्रमुख रहे। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संजीव प्रजापति व संचालन नीरज कुमार ने किया। इस अवसर पर पंकज दक्ष, बृजपाल सिंह, रवि प्रजापति, धर्मदेव, रंजीत सिंह, एडवोकेट लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र कुमार, डॉ. हिमांशु दक्ष आदि रहे।...