बिहारशरीफ, मई 30 -- समाज के असली कर्णधार होते हैं शिक्षक, समझें अपनी जवाबदेही : अभिजीत बीएड प्रशिक्षुओं को दी गई विदाई फोटो : 30हिलसा01 : हिलसा बीएड प्रशिक्षुओं की विदाई समारोह में शामिल प्राचार्य अरविंद कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शिक्षक समाज और देश के असली कर्णधार होते हैं । अपने शिक्षण कौशल और प्रेरणा तथा प्रेमपूर्ण व्यवहार से कोई शिक्षक बच्चे के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। इस प्रकार समाज के लिए एक जिम्मेदार और जवाबदेह व्यक्ति का निर्माण करता है। हिलसा अनुमंडल के माता सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में शुक्रवार को बीएड 2023-25 सत्र के प्रशिक्षु शिक्षिकाओं के विदाई समारोह में गौतम ग्रुप के अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक का पेशा आसान नहीं, बल्कि चुनौतीपूर्ण हो चुका है। नित्य नये नए टेक...