अयोध्या, दिसम्बर 26 -- रौजागांव,संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती के अवसर पर गुरुवार को रुदौली तहसील स्थित डाक बंगला परिसर में दिव्यांगजनों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने दिव्यांगजनों को कंबल वितरित कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सेवा,समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा है। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। ठंड के इस मौसम में दिव्यांगजनों को राहत देना मानवता की सच्ची सेवा है। आयो...