दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के आउटडोर स्टेडियम में बुधवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधि-विधान से कुल 251 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में दुमका जिला से कुल तीन प्रखंडों के जोड़े शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप दुमका सांसद नलिन सोरेन, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, दुमका जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा, दुमका जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल शामिल हुए। सभी अतिथियों ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने का यह एक बड़ा पहल है। कहा आदिवासी समाज में कई कुरितियां हैं। विवाह नियम से नहीं किए जाने...