सहरसा, जुलाई 8 -- सहरसा। सेवा ही असली धर्म और नर सेवा को नारायण सेवा मानकर युवक रौशन मिश्रा उर्फ माधव लगातार सक्रिय हैं। सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिनके पास सोने के लिए कोई साधन नही है। उन परिवारों के बीच फोल्डेब्ल मच्छरदानी वितरण कर रहे हैं। साथ हीं समृद्ध और सम्पन्न लोगों से भी निसहाय लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कई वर्षो से समाज सेवा करते नजर आ रहे रौशन कभी स्लम एरिया में जा कर स्नान कराना, वस्त्र देना, दवाई देना का कार्य लगातार कर रहे हैं। रोटी बैंक के साथ लगातार नौ वर्षो से भोजन वितरण कर रहें है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बघवा निवासी रौशन कहते ने बताया कि इसी सेवा में सकून मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...