रिषिकेष, दिसम्बर 24 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास की ओर से बुधवार को गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नारी शक्ति की गरिमा, समाज में उनकी भूमिका तथा शिक्षा और संस्कारों में उनके योगदान पर विचार प्रस्तुत किए गए। मुख्य वक्ता समाजसेविका डॉ. सविता गुसाईं ने नारी की शक्ति, साहित्य और संस्कृति में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नारी समाज की आधारशिला है, जिसके संस्कारों से राष्ट्र सशक्त बनता है। वक्ता मनीषा गौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में नारी को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं संस्कारवान बनाना अत्यंत आवश्यक है। ताकि वह परिवार के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा सके। कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेविका डॉ. नीरजा गोयल ने कहा कि नार...