मथुरा, नवम्बर 17 -- जनसेवा की भावना को साकार करते हुए प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा कृष प्लाजा मसानी तिराहा, मथुरा में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का 150 से अधिक रोगियों ने डाक्टरों से परामर्श लेकर अपने रोगों का उपचार कराया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करते हुए संस्था के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरी महाराज ने कहा कि इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविर संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। संस्था और हमारा लक्ष्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक निःशुल्क, सुरक्षित एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. दिवाकर गोयल एवं पेट एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा. नितिन गोयल ने रोगियों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार किया। इस शिविर में 150 से अधिक रोगियों ने स्वास...