रामपुर, जून 10 -- तुरैहा मछुआ समाज के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा कि पदाधिकारी गुटबाजी को छोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करें। सोमवार को वह सीएचसी के निकट रामकिशोर तुरैहा के आवास पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। कहा कि देश 1990 के आर्थिक सुधार के लिए निजीकरण हुआ था। शिक्षा संस्थान से लेकर विश्वविद्यालय तक भी प्राइवेट खुले हैं। ऐसे में सरकारी नौकरियां नाम मात्र की रह गई है। उद्योग, फैक्ट्री या प्राइवेट स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय में एससी-एसटी को आरक्षण मिलना चाहिए था। लेकिन नहीं मिल पा रहा है। समाज के पिछड़ेपन और बेरोजगारी का मुख्य कारण शिक्षा का अभाव है। कोई भी बिखरा हुआ समाज तरक्की नहीं कर सकता। पिछड़ापन दूर करने के लिए समाज का एकजुट होना व शिक्षित होना जरूरी है। मौके पर डा कृपाल सिंह, बाल किशोर तुरैहा, गोविंद राम तुरैहा, रामप्र...