मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- समाज कल्याण विभाग मुजफ्फरनगर का बाबू बताकर ग्रामीण से चार लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव उकावली निवासी सतेन्द्र पुत्र नरेश ने एसएसपी से मिलकर बताया कि उसके घर फरवरी 2024 में एक व्यक्ति व एक औरत आए और एक दूध की गाय खरीदने की इच्छा जताई। है। उस व्यक्ति ने अपना नाम गुलफाम उर्फ दिलदारा खान निवासी मानापुठी थाना सरूरपुर जिला मेरठ बताया ओर अपने साथ आई औरत को अपनी पत्नी बताते हुए, स्वयं को समाज कल्याण विभाग मु.नगर में बाबू बताया। उसने कहा कि उसकी पुत्री सपना उर्फ शहजादी लखनऊ में कलर्क के पद पर है। वह मुझे पीएम आवास योजना से कुछ ही दिनों में पक्का मकान बनवाने को कहने लगा। वह उसके बहकावे में आ गया और उसे ब्याज पर लाकर 20 ह...