चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा से हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि 2 से 7 वर्ष की आयु बच्चों के मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इस अवधि में आंगनबाड़ी सेविकाओं की जवाबदेही तय करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्रों का वातावरण बाल-अनुकूल बनाया जाए तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अच्छी आदतों से परिचित कराया जाए। साथ ही, बच्चों के अभिभावकों से नियमित संपर्क स्थापित कर बच्चों के पहनावे एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा गया। बैठक में भवन निर्माण से संबंधित लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने...