बांका, जुलाई 15 -- बांका। निज प्रतिनिधि। अब सूबे के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसे राज्य सरकार की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किया है। पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे अस्वस्थता की स्थिति में उन सभी को नि:शुल्क उचित उपचार मिल सके। इससे राज्य में हर वर्ग और हर तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिलेगा। जिसे प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है। सरकार की ओर से 11 जुलाई को पेंशन की राशि 400 रूपये से बढाकर 1100 रूपये कर दी गई है। जिससे गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिलेगी। जिले के 2 लाख 30 हजार लोगों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढी हुई पेंशन की राशि भेज दी गई है। जिससे उनका जीवन बेहत...