रामपुर, दिसम्बर 22 -- श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति की ओर से रविवार को आदर्श कालोनी रामलीला मैदान में श्रीरामकथा महोत्सव का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा और साईं पालकी यात्रा निकाली गई, जिसका मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिला पंचायत रोड स्थित शिव मंदिर से महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर कलश यात्रा निकाली। इसमें साईं जी की फूलों से सजी पालकी भी शामिल थी। कलश यात्रा शिव मंदिर से एलआइसी मोड, शौकत अली रोड, राधा रोड से होती हुई कथा स्थल आदर्श कालोनी रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुई। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कलश यात्रा में सम्मिलित होकर के भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मार्ग में विभिन्न संगठनों व धार्मिक संस्थाओं ने जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव सक्सेना जी ,नविता ...