कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता समाजसेवी सुजीत लोहानी के पिता नरेश लोहानी के निधन पर शोक जिले के कई गणमान्य लोगों ने संवेदना जतायी है। मालूम हो कि नरेश प्रसाद लोहानी बिहार के बरबीघा से झुमरीतिलैया में मेहनत मजदूरी करने के ख्याल से आए फिर यही के होकर रह गए। यहां रहते हुए उन्होंने झुमरीतिलैया का सबसे पहला आटा चक्की का मील खोला था। उनका निधन गौशाला रोड स्थित शिवशक्ति मंदिर के निकट उनके निवास पर शुक्रवार की देर रात हुआ। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटे और एक बेटी समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। फिलहाल उनके बेटे समाजसेवी सह व्यवसायी सुजीत लोहानी कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...