गुमला, जनवरी 4 -- गुमला। कड़ाके की ठंड के बीच जिला मुख्यालय के हुसैन नगर निवासी समाजसेवी शाहीन खातून ने मानवता की मिसाल पेश की है। रविवार को उन्होंने वार्ड नंबर 10 अंतर्गत हुसैन नगर क्षेत्र के 25 लाचार, असहाय, जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण कर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाई।शाहीन खातून ने बताया कि हुसैन नगर क्षेत्र में ऐसे कई गरीब और मजबूर लोग हैं। जिन्हें वास्तविक रूप से कंबल की जरूरत थी। उन्होंने स्वयं ऐसे लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया,ताकि ठंड के इस मौसम में उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना उन्हें आत्मिक सुख देता है।शाहीन खातून ने आगे कहा कि आने वाले समय में भी वे इसी तरह गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे धर्म और जाति क...