कटिहार, दिसम्बर 25 -- कटिहार समाजसेवी विक्टर झा को मातृशोक लगा है। उनकी मां विद्योतमा देवी का 85 वर्ष की आयु में मेडिकल कालेज में उनका निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थी। निधन की सूचना मिलते ही एक नंबर कालोनी स्थित उनके आवास राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं व शुभचिंतकों का शोक संवेदना व्यक्त करने को तांता लग गया। पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, निगम पार्षद निक्कु सिंह, प्रमोद महतो, बबन झा ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। निधन पर मेयर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर आदि ने निधन पर शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...