लातेहार, दिसम्बर 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के धांधू निवासी सह समाजसेवी भंडारी भगत का निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमारी थे। सोमवार की सुबह तकरीबन 5 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी,परिजनों ने आनन फानन में बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्व़ भंडारी भगत की पुत्री कुआंरी भगवती वर्तमान में धांधू पंचायत की मुखिया हैं। स्व़ भगत अपने सरल स्वभाव,सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता और योग के प्रचार प्रसार के लिए जाने जाते थे। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार धांधू गांव में धार्मिक रीति रिवाजों के साथ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...