लोहरदगा, जनवरी 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के मन्हों चौक में हिरही निवासी समाजसेवी शमीम अंसारी ने मंगलवार को तीन सौ गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया। शमीम अंसारी पिछले छह वर्षों से लगातार समाजसेवा के तहत गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं। में मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने समाजसेवी शमीम अंसारी द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना एक नेक कार्य है। समाज के लिए इस तरह की सोच और पहल बेहद सकारात्मक संकेत है। ऐसे कार्यों से आपसी भाईचारा और मानवीय संवेदना मजबूत होती है। शमीम अंसारी ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इसी को देखते हुए यह सेवा कार्य किया जा रहा है। जल्द लगभग 200 और ...