सिमडेगा, दिसम्बर 25 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बनदुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को समाजसेवी अमरनाथ बामलिया के द्वारा निर्धनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच दान पुण्य करना नेक कार्य है उनके पास जो भी है मां का ही दिया हुआ है जो भी सक्षम है उन्हें समाज के बीच मे जरूर मदद करनी चाहिए। एकल विद्यालय के छात्रों ने जरूरतमंदों के बीच 50 कंबल का वितरण किया। मौके पर मंदिर समिति के प्रणव कुमार ने कहा कि समय समय पर समाजसेवियों के सहयोग से वनदुर्गा समिति जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम करती है। मौके पर संतोष बामलिया, जहुरन सिंह, केशरी सिंह, शशि प्रसाद, ललन सिंह, रवि गुप्ता, मानकीलाल, सुरेश प्रसाद, विकास कुमार, गौतम कुमार, फणीभूषण साहा, कैलाश मेहर सहित पूजा समिति सहित विहिप के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी ...