गढ़वा, दिसम्बर 22 -- मझिआंव। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से नगर पंचायतवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था सोमवार से युवा समाजसेवी मारूति नंदन सोनी की ओर से की गई है। शहरी क्षेत्र के चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हुई है। उससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि ठंड को देखते हुए बस स्टैंड, बकरी बाजार, मेन बाजार, तीन मुहान चौक, ब्लॉक रोड पर शिव मंदिर के समीप, चंद्रवंशी मुहल्ला सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया यह व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अलाव की व्यवस्था की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...