बोकारो, जनवरी 13 -- समाजसेवी अख्तर हुसैन नहीं रहे, जनाजे में आम व खास शरीक फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो-फुसरो की प्रतिष्ठित कश्मीर क्लॉथ स्टोर्स के मालिक सह युवा व्यवसायी संघ फुसरो के पूर्व संरक्षक 90 वर्षीय जनाब अख्तर हुसैन का रविवार की देर रात मेन रोड फुसरो बाजार स्थित आवास में अपने कमरे में हादसे में इंतकाल हो गया। बताया जाता है कि कमरे में हीटर ऑन था। किसी तरह आग सुलग गई और फिर बिजली शार्ट सर्किट से आग फैलने सहित धुआं से दम घुटने सहित जल भी गए। तुरंत सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले दमकल भी पहुंचा व बेरमो थाना की पुलिस भी पहुंची। मृतक सहित मृतक परिवार का सभी से मृदुल स्वभाव के कारण दूसरी जाति-धर्म के भी स्थानीय व आस-पास सहित दूर से भी काफी संख्या में आम से लेकर खास लोग आवास पहुंचने सहित जनाजे ...